Heading Image

Current Affairs (February - 2025)

1. इस वर्ष की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता मई 2025 में तेलंगाना में होगी.

  • इस वर्ष मिस वर्ल्ड सौंदर्य प्रतियोगिता का 72वां संस्करण 7 मई से 31 में तक आयोजित किया जाएगा.
  • इस वर्ष यह प्रतियोगिता तेलंगाना में आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन और समापन समारोह तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में की जाएगी.
  • मिस वर्ल्ड लिमिटेड के अध्यक्ष- सह - सीईओ जूलिया मार्ले ने 19 फरवरी 2025 को इसकी घोषणा की.

2. आंध्र प्रदेश में रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मियों को एक घंटा जल्दी छुट्टी देने की अनुमति.

  • आंध्र प्रदेश में TDP के नेतृत्व में बनी NDA सरकार ने राज्य के मुस्लिम कर्मचारी को रमजान के दौरान 1 एक घंटा जल्दी छुट्टी देने की अनुमति दी है.
  • यह छुट्टी दो से 30 मार्च तक दिया जाना है.

3. ज्ञानेश कुमार बने मुख्य निर्वाचन आयुक्त.

  • 19 फरवरी 2025 को ज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया.
  • उन्होंने 26 वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में अपना योगदान दिया.
  • इससे पूर्व वे मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.
  • इससे पहले राजीव कुमार मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे जो 18 फरवरी 2025 को इस पद से सेवानिवृत हो गए.

4. विवेक जोशी बनाए गए निर्वाचन आयुक्त.

  • 19 फरवरी 2025 को विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त बनाया गया.

5. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन .

  • 19 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नई दिल्ली के झंडेवालान स्थित संगठन के नए कार्यालय का उद्घाटन किया.
  • इस कार्यालय का नाम केशव कुंज रखा गया है.
  • इसका निर्माण लगभग डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से किया गया है.

6. बेंगलुरु में गूगल का सबसे बड़ा ऑफिस ' अनन्त ' शुरू

  • गूगल ने अपना सबसे बड़ा और नया ऑफिस केंपस बेंगलुरू में शुरू किया है.
  • यह बेंगलुरु के महादेव पुरा इलाके में स्थित है. इस ऑफिस का उद्घाटन 19 फरवरी को किया गया.
  • इस ऑफिस का नाम संस्कृत शब्द अनंत रखा गया है जिसका अर्थ है जिसकी कोई सीमा ना हो.
  • इसमें 5000 से भी अधिक लोग एक साथ बैठकर काम कर सकते हैं.
  • यह केंपस लगभग डेढ़ लाख वर्ग मीटर में फैला हुआ है.

7. केंद्रीय बंदरगाह, पोत एवं जल मार्ग मंत्री सर्वानंद सोनवाल ने जोगीघोपा में अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल राष्ट्र को किया समर्पित.

  • केंद्रीय बंदरगाह पोत एवं जल मार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जोगीघोपा में अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया.
  • यह टर्मिनल भारत एवं बांग्लादेश के बीच पी आई डब्ल्यू टी एंड टी के तहत घोषित बंदरगाहों में से एक है.
  • वर्ष 2021 माह फरवरी में इस टर्मिनल का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.