Heading Image

Current Affairs (January - 2025)

1. देश में वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन (ONOS) योजना प्रारंभ.

  • 01 जनवरी 2025 से देश में वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन ONOS योजना प्रारंभ कर दी गई है.
  • इस योजना के तहत हायर स्टडीज के स्टूडेंट्स को रिसर्च पेपर और अकादमिक जर्नल्स आसानी से प्राप्त हो सकेंगे.
  • ONOS का संचालन सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क करेगा जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत आता है.
  • यह योजना दो चरणों में लागू होगी.
  • प्रथम चरण में विज्ञान इंजीनियरिंग तकनीक गणित मेडिकल प्रबंधन और मानविकी पर आधारित 13400 से अधिक जर्नल्स उपलब्ध कराए जाएंगे।

2. भुवनेश कुमार बने UIDAI के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी.

  • आईएएस अधिकारी भुवनेश कुमार ने 1 जनवरी 2025 को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के CEO के रूप में कार्यभार संभाला.
  • भुवनेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी हैं.
  • उन्होंने अमित अग्रवाल का स्थान ग्रहण किया.

3. बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट खोलने के लिए अब अभिभावक की मंजूरी आवश्यक.

  • 03 जनवरी 2025 को केंद्र सरकार ने डाटा प्रोटक्शन एक्ट के अंतर्गत नियम से संबंधित ड्राफ्ट जारी किया है.
  • इसके अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट खोलना के लिए उनके माता-पिता अथवा अभिभावक की मंजूरी आवश्यक होगी.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस मसौदे पर 18 फरवरी 2025 तक सुझाव/ आपत्ति मांगी गई है.

4. वी. नारायणन बने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नए चेयरमैन.

  • 07 जनवरी 2025 को अंतरिक्ष वैज्ञानिक वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, ISRO का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
  • उन्होंने 14 जनवरी को यह पद ग्रहण किया.
  • इनका कार्यकाल 2 वर्षों का होगा.
  • इससे पहले एस सोमनाथ इसरो के अध्यक्ष थे.

5. 08 जनवरी 2025 से उड़ीसा के भुवनेश्वर में 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन प्रारंभ.

  • 8 जनवरी 225 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय प्रवासी दिवस सम्मेलन प्रारंभ हुआ.
  • इस बार का थीम था - विकसित भारत के लिए प्रवासी भारतीयों का योगदान.
  • पहला प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी 2003 को मनाया गया था.
  • इसकी शुरुआत देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा की गई थी.
  • 2003 से 2015 तक यह सम्मेलन हर वर्ष मनाया गया.
  • वर्तमान में यह सम्मेलन प्रत्येक 2 वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है.

6. प्रधानमंत्री ने सोनमर्ग टनल का शुभारंभ किया.

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2025 को सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया.
  • यह टनल श्रीनगर - लेह मार्ग NH 1 पर बनी है. इसकी लंबाई 6. 4 किलोमीटर है.
  • इस टनल का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था, जो श्रीनगर- कारगिल- लेह हाईवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
  • यह टनल मुख्य रूप से श्रीनगर को सोनमार्ग से जोड़ेगी.
  • पहले बर्फबारी की वजह से श्रीनगर से सोनमर्ग हाईवे 6 माह तक बंद रहता था.
  • इस टनल के बन जाने से लोगों को जो वेदर कनेक्टिविटी मिल पाएगी.

7. जम्मू रेल डिवीजन बना देश का 69 वाँ रेल डिवीजन.

  • 6 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू को नई रेलवे डिविजन और तेलंगाना में चेर्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया.
  • इस प्रकार जम्मू देश का 69 वाँ डिविजन बना, जो पहले उत्तर रेलवे जोन के अंतर्गत आता था.

8. नवी मुंबई में बना एशिया का दूसरा सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर.

  • 15 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में एशिया के दूसरे सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया.
  • इस मंदिर का नाम श्री श्री राधा मदन मोहन जी मंदिर रखा गया है.
  • यह मंदिर लगभग 9 एकड़ जमीन में बना है एवं इसके निर्माण में 170 करोड़ से भी अधिक खर्च आया है.
  • यह ऐसा पहला मंदिर है, जिसमें संस्थापक स्वामी श्री प्रभुपाद का स्मारक है.

9. आठवां वेतन आयोग के गठन को केंद्र सरकार ने दी मंजूरी.

  • केंद्र सरकार ने 16 जनवरी 2025 को आठवें वेतन आयोग के गठन की मंजूरी दे दी.
  • यह वेतन आयोग 2026 से लागू होगा.
  • इससे पहले सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 को लागू हुआ था.

10. देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अगले सचिव बने.

  • 12 जनवरी 2025 को बीसीसीआई के अंतरिम सचिन देव जीत सैकिया को बोर्ड का अगला सचिव नियुक्त किया गया.
  • इससे पहले दिसंबर 2024 में उन्होंने जय शाह की जगह संभाली थी.

11. स्विट्ज़रलैंड मैं 1 जनवरी 2025 से सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर लगी रोक.

  • 01 जनवरी 2025 से स्विट्जरलैंड में महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का हिजाब या अन्य किसी प्रकार से पूरी तरह से मुंह ढकने पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है.
  • इस कानून के लागू होने के साथ ही स्विट्ज़रलैंड 7 वाँ ऐसा यूरोपीय देश बन गया जहां महिलाओं के सार्वजनिक स्थानों पर हिसाब अथवा बुर्का पहनना पर प्रतिबंध लागू है.
  • इससे पहले यूरोप के बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड और बुल्गारिया में इस प्रकार का कानून लागू किया जा चुका है.
  • इस कानून का उल्लंघन करने पर 1000 स्विस फ्रैंक तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

12. Indonesia बना BRICS समूह का पूर्ण सदस्य.

  • ब्रिक्स समूह के पूर्ण सदस्यों में से एक और देश इंडोनेशिया का नाम जुड़ गया है.
  • 06 जनवरी 2024 को ब्रिक्स के अध्यक्ष देश ब्राजील में इसकी घोषणा की.
  • इस प्रकार वर्तमान में 10 देश- ब्राजील , रूस , भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र , इथोपिया, ईरान, यूएई और इंडोनेशिया शामिल है.
  • इंडोनेशिया के BRICS का सदस्य बनने की उम्मीदवारी 2023 में ही वृक्ष देश का समर्थन मिल गया था.

13. डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार बने अमेरिका के राष्ट्रपति.

  • 20 जनवरी 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 में राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण किया.

14. सिंगापुर के राष्ट्रपति पांच दिवसीय भारत यात्रा पर रहे.

  • सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम 14 से 18 जनवरी तक पांच दिवसीय भारत यात्रा पर रहे.
  • इस दौरान 17 और 18 जनवरी 2025 को उड़ीसा यात्रा के दौरान उन्होंने सिंगापुर और उड़ीसा के बीच 8 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
  • राष्ट्रपति शनमुगरत्नम मैं कोणार्क के सूर्य मंदिर और भारत बायोटेक वैक्सीन निर्माण केंद्र का भी दौरा किया.

15. जोसेफ ऑन बने लेबनान के नए राष्ट्रपति.

  • जोसेफ ऑन को लेबनान का नया राष्ट्रपति चुना गया है.
  • 09 जनवरी 2025 को लेबनान संसद में वोटिंग के बाद आर्मी कमांडर जोसेफ ऑन को नया राष्ट्रपति चुन लिया गया.
  • पिछले दो वर्षों से लेबनान का राष्ट्रपति पद खाली था.
  • जोसेफ ऑन पांचवें सेना के कमांडर थे एवं 2017 से वे सेना के प्रमुख चुने गए थे.